बेंगलुरू : पुलिस ने किया 2 आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़

Bengaluru: Police busted 2 IPL betting gangs
बेंगलुरू : पुलिस ने किया 2 आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़
बेंगलुरू : पुलिस ने किया 2 आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़
हाईलाइट
  • बेंगलुरू : पुलिस ने किया 2 आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़

बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस ने मंगलवार को शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर सट्टा लगाने वाले रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया।

सीसीबी बेंगलुरु ने दावा किया कि उन्होंने सट्टेबाजों के पास से 13.5 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाहकारा नगर के रहने वाले 48 वर्षीय होयसला गौड़ा और कोडांडारमपुरा, व्यायावलवाल के निवासी नरसिम्हामूर्ति (38) के रूप में हुई।

सीसीबी ने कहा कि दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह जीत के पैसों को बांटने जा रहे थे, जो हारे हुए सट्टेबाजों से इकट्ठा किया थे।

पुलिस ने कहा, दोनों को मल्लेश्वरम के हलचल भरे बाजार के एक जूस कॉर्नर से पकड़ा गया, जहां वे विजेताओं को पैसे वितरित करने आए थे।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   27 Oct 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story