MP में बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र
- भाजपा का किसान
- महिला
- युवाओं पर खास फोकस
- मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा का दृष्टि पत्र पत्र जारी
- महिलाओं के लिए अलग से घोषणा-पत्र जारी किया गया है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। "दृष्टि पत्र" के नाम से बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया गया है। महिलाओं के लिए अलग से घोषणा-पत्र जारी किया गया है. इसे नारी शक्ति संकल्प पत्र नाम दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री और प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में दृष्टि पत्र जारी किया।
दो घोषणा पत्र किए जारी
यह पहला अवसर है जब बीजेपी किसी एक चुनाव के लिए दो घोषणा-पत्र लेकर आई है। इससे पहले 10 नवंबर को कांग्रेस वन पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। दृष्टि पत्र जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने विकास का रोडमैप और समृद्ध एमपी की रूपरेखा पेश की है। किसानों को बोनस का लाभ दिया जाएगा। कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए शक्ति स्वरूपा कार्य बल योजना बनाने की बात भी उन्होंने कही।
Live : Launching of Vision Document of BJP, Madhya Pradesh #BJPMPVision2023 https://t.co/V1PNrb3pyB
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 17, 2018
जनता के 700 सुझाव शामिल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भाजपा कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र तोमर समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। भाजपा का कहना है कि पार्टी को जनता से 30 हजार सुझाव मिले जिसमें से 700 सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।
भाजपा की बड़ी घोषणाएं
- शहरों का स्वरूप बदलने के लिए अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ का बजट
- नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा
- सिंचाई व्यवस्था को 41 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 80 लाख हेक्टेयर तक किया जाएगा
- स्वसहायता महिला समूहों को आंदोलन का रूप दिया जाएगा
- स्मार्ट विलेज की परियोजना की घोषणा
- महिलाओं के लिए नारी शक्ति संकल्प पत्र अलग से जारी किया गया
- महिला भूमि धारकों को आर्थिक सहायता सीधे बैंक द्वारा
- एमपी फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी
- नए वेतन आयोग की स्थापना की घोषणा
- युवाओं के लिए हर हाथ, एक काज योजना की शुरुआत करेने का वादा
- 12वीं में 75% अंक लाने पर छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी
- हर संभाग में गौ अभयारण्य की स्थापना की जाएगी
- सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 70 वर्ष की जाएगी
Created On :   17 Nov 2018 11:41 AM IST