- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bhopal police arrested 10 man and Confiscated 1.15 crore rupees
दैनिक भास्कर हिंदी: दुबई से भोपाल में चलाया जा रहा था IPL सट्टा, पुलिस ने छापा मारकर सवा करोड़ रुपए पकड़े
हाईलाइट
- आईपीएल मैचों पर लगाया जा रहा था सट्टा
- भोपाल में अब तक का सबसे बड़ा सट्टा
- दुबई से बैठकर किया जा रहा था संचालन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मप्र की राजधानी भोपाल में दुबई से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था, जिसका भंडाफोड़ शनिवार शाम भोपाल पुलिस ने किया। पुलिस ने 10 बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 करोड़ 15 लाख 72 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। सट्टा आईपीएल के मैचों पर लगाया जा रहा था। पुलिस ने आयकर विभाग को भी कार्रवाई की जानकारी दी थी, जिसके बाद आईटी की टीम भी पूछताछ करने पहुंची। ये सट्टा भोपाल का अब तक का सबसे बड़ा सट्टा है।
आईपीएल मैच में सट्टे का कारोबार गिरीश दुबई नामक शख्स ऑनलाइन चला रहा था, जबकि उसका साला भोपाल में सट्टे की बुकिंग करवा रहा था। पुलिस ने 22 मोबाइल, 3 लैपटॉप, नोटपेड, कम्प्यूटर, सीपीय, पेन ड्राइन और सट्टे की डायरी भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से भोपाल में आईपीएल मैचों में सट्टे की जानकारी मिल रही थी।
पुलिस 15 दिनों से कई बड़े कारोबारियों पर नजर रख रही थी, पुख्ता सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम 4 बजे बेक एंड शेक के मालिक नरेश हेमदानी के घर पर छापा मारा गया, जो कोलार रोड के नेताजी हिल्स पर स्थित है। छोप में पुलिस को 56 लाख रुपए नकद, 4 मोबाइल फोन और कम्प्यूटर मिला है। सटोरिए 'लाइव 365' और 'कृष्णा एक्सचेंज' नाम की वेबसाइट के जरिए सट्टे का संचालन कर रहे थे। नरेश ने 9 और लोगों की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।


इन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार
1. चेतन वाधवानी निवासी 82 विनयक होम्स वर्धमान ग्रीन सिटी अशोका गार्डन भोपाल
2. संतोष वाधवानी जो कि चेतन वाधवानी का भाई है।
3. सतीश गोपनानी जो चेतन एवं संतोष का सट्टा कारोबार में साथी हैं।
4. जसपाल सिंह उर्फ पाली निवासी 65 रिलाइव कॉलोनी ईदगाहिल्स शाहजहांनाबाद।
5. जयप्रकाश मंधानी निवासी 18 नीलकंठ कॉलोनी ईदगाहिल्स शाहजहांनाबाद।
6. मनोहरलाल तलरेजा जिसकी जी 3 वेस्टर्न प्लाजा चूनाभट्टी भोपाल में मोबाईल की दुकान है।
7. भरत सोनी का भरत टेंट हाउस लाईट मेनेजमेंट एवं इवेन्ट का काम है, जो दुकान नं. 14 हाउसिंग बोर्ड हबीबगंज भोपाल में स्थिति है।
8. नरेश हेमनानी 2/3 नेताजी हिल्स कॉलोनी सी आई पार्क के पास कोलार रोड जो सट्टा किंग गिरीश दुबई का साला है एवं साथ ही बेक एंड शेक का भी संचालन करता है।
9. संजीत सिंह चावला, जिसकी मोबाईल की दुकान 13/14 प्रेमकुटी छोला रोड बस स्टैंड हनुमान गंज में है, जो कि जसपाल उर्फ पाली का भाई है।
10. भरत राठी जो भरत सोनी के साथ ही सट्टा लेन देन का काम करता है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़ से आकर उमरिया में खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल सट्टा: चार सटोरिये गिरफ्तार, हर बॉल, रन और चौके-छक्के पर लग रहे थे दांव
दैनिक भास्कर हिंदी: साढ़े चार करोड़ का हाईटेक सट्टा, कई रसूखदारों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस पर दबाव बनाने सट्टा अड्डा संचालक ने ब्लेड से खुद का हाथ काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: भांडाफोड़ : जानिए, नागपुर में कैसे लगा 100 करोड़ का सट्टा, क्या है इसका गोवा कनेक्शन ?