उत्तराखंड के टिहरी में बस हादसा, 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

उत्तराखंड के टिहरी में बस हादसा, 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
हाईलाइट
  • उत्तराखंड के टिहरी में बस हादसा
  • बस में सवार 25 लोगों में से 10 की मौत 9 से ज्यादा घायल
  • सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बस में सवार लोगों में से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर सूर्यधर के पास ये हादसा हुआ। बस पर चालक का नियंत्रण खो जाने से बस 250 मीटर गहरी घाटी में गिरी गई। सभी घायलों का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं शवों को निकालने का काम जारी है। मौके पर लोकल पुलिस, प्रशासनिक अमला और SDRF की टीम मौजूद है। बचाव कार्य के लिए चॉपर की मदद भी ली जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही हादसे की मजिस्ट्रियल जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
 

 

 

Created On :   19 July 2018 10:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story