मौसम अपडेट: दिल्ली के लोगों को मिलेगी उमस से राहत, पहाड़ी राज्यों में पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी, जानें आज का मौसम अपडेट

दिल्ली के लोगों को मिलेगी उमस से राहत, पहाड़ी राज्यों में पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी, जानें आज का मौसम अपडेट
  • देशभर में हो रही है भारी बारिश
  • दिल्ली में बारिश होने से मिलेगी गर्मी और उमस से राहत
  • पहाड़ी इलाकों में बारिश ने किया लोगों को परेशान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून तेज हो गया है। पहाड़ी इलाकों में इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में मानसून से राहत मिल सकती है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, वसंत कुंज, हौज खा, पालम, मालवीय नगर, महरौली, आईजीआई हवाई अड्डा, इग्नू और गुरुग्राम जैसे कई अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

यूपी-बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?

यूपी-बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बारिश से राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है। आसमान में बादल भी छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बिहार के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी से भी ज्यादा भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से आज उत्तराखंड के कई स्थानों में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, नैनीताल के अलावा अन्य जगहें शामिल हैं। इसके अलावा भी पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, बालाघाट जैसे कई जिले शामिल हैं। यहां पर भारी से भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Created On :   29 Aug 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story