24 साल का नहीं 41 साल का निकला बिहार का यह फेक टॉपर, दो बच्चे भी हैं इनके

Bihar Fake Topper is 41 year old
24 साल का नहीं 41 साल का निकला बिहार का यह फेक टॉपर, दो बच्चे भी हैं इनके
24 साल का नहीं 41 साल का निकला बिहार का यह फेक टॉपर, दो बच्चे भी हैं इनके

टीम डिजिटल, पटना. बिहार के हालिया घोषित रिजल्ट में 12वीं के टॉपर गणेश कुमार को पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. गणेश पर जन्म की तारीख का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि गणेश ने अपनी उम्र 24 साल बताई जबकि वे 41 साल के है. यही नहीं उनके दो बच्चे भी हैं.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में गणेश ने 82.6 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया था. उन्हें संगीत में 70 में से 65 अंक हासिल किए थे लेकिन वे संगीत से जुड़े आसान से सवालों के भी वह जवाब नहीं दे पाए थे. इस फर्जीवाड़े के बाद गणेश के बारे में जब और जानकारियां जुटाई गई तो पता चला कि गणेश की उम्र 24 साल नहीं 41 साल है. उन्होंने फेक सर्टिफिकेट जमा कर अपनी उम्र 24 साल बताई है वहीं वे दो बच्चों के पिता भी हैं.

गौरतलब है कि बिहार में इस साल 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 64.75 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए हैं. BSEB के इतिहास में पिछले 20 सालों में यह सबसे खराब नतीजे सामने आए हैं.

Created On :   3 Jun 2017 12:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story