बिहार : हत्या की सुपारी देने के वायरल वीडियो मामले में विधायक ने दिए आवाज के नमूने

Bihar: Legislator gave voice samples of the viral video case of killing supari
बिहार : हत्या की सुपारी देने के वायरल वीडियो मामले में विधायक ने दिए आवाज के नमूने
बिहार : हत्या की सुपारी देने के वायरल वीडियो मामले में विधायक ने दिए आवाज के नमूने
हाईलाइट
  • पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय विधायक गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे और विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आवाज का नमूना दिया
  • बिहार के मोकामा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने एक अपराधी भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के वायरल ऑडियो की जांच के लिए गुरुवार को अपनी आवाज का नमूना (वॉयस सैंपल) दिया
पटना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मोकामा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने एक अपराधी भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के वायरल ऑडियो की जांच के लिए गुरुवार को अपनी आवाज का नमूना (वॉयस सैंपल) दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय विधायक गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे और विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आवाज का नमूना दिया। इस आवाज के नमूने का वायरल वीडियो की आवाज से मिलान की जांच की जाएगी और उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

इधर, विधायक अनंत सिंह ने कहा कि सरकार के इशारों पर उन्हें फंसाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि विधायक के घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें आवाज के नमूना देने के लिए गुरुवार को बुलाया गया था।

गौरतलब है कि 14 जुलाई को पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों के जमावड़े की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर पंडारक गांव से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए थे। इन तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वे विधायक के गुर्गे हैं और वे भोला सिंह की हत्या की सुपारी लेने के लिए आए थे।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story