बिहार : पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्घि के खिलाफ पप्पू ने टमटम पर सवार होकर किया प्रदर्शन

Bihar: Pappu demonstrated on a gig against petrol, diesel price hike
बिहार : पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्घि के खिलाफ पप्पू ने टमटम पर सवार होकर किया प्रदर्शन
बिहार : पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्घि के खिलाफ पप्पू ने टमटम पर सवार होकर किया प्रदर्शन

पटना, 29 जून (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को अलग अंदाज में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। पप्पू यादव टमटम पर चढ़कर अपने आवास से डाकबंग्ला चौराहा पहुंचे और वहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पप्पू यादव ने कहा, पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्घि हुई है। कई शहरों में पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल हो गया है, जिसका असर किसानों, व्यापारियों और आमजनों पर पड़ा है।

उन्होंने कहा, तेल के दाम बढ़ने से गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है। कोरोना के बाद महंगाई से आम जनता त्रस्त है और सरकार मुनाफा कमाने में लगी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद इसका फायदा आमजन को नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पहले से ही पैसे की कमी है और ऊपर से तेल की बढ़ती कीमत मध्यमवर्गीय परिवार पर दोहरा मार कर रही है। इन सब के बीच सरकार टैक्स वसूलने में लगी हुई है।

Created On :   29 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story