बिहार : स्कॉर्पियो, ऑटो की टक्कर में परिवार के 6 सदस्यों की मौत

Bihar: Scorpio, 6 family members die in auto collision
बिहार : स्कॉर्पियो, ऑटो की टक्कर में परिवार के 6 सदस्यों की मौत
बिहार : स्कॉर्पियो, ऑटो की टक्कर में परिवार के 6 सदस्यों की मौत

बेतिया, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्घि थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले गणेश मांझी अपने ऑटो से परिवार के अन्य सदस्यों सहित बेतिया आ रहे थे। इसी दौरान बेतिया-मोतिहारी पथ पर जौकटिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी।

मझौलिया के थाना प्रभारी क़े एऩ गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घयलों को इलाज के लिए बेतिया के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल अन्य दो लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक फरार हो गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Created On :   9 Nov 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story