- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bihar: Sub Inspector arrested for molesting a drunk minor
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : नशे में नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

हाईलाइट
- बिहार : नशे में नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
समस्तीपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले में एक उप-निरीक्षक (एसआई) द्वारा थाना परिसर में नशे की हालत में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने की घटना ने एक बार फिर खाकी वर्दी को दागदार कर दिया है। एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिला पुलिस के एक एसआई पर 11 साल की लड़की के साथ नशे की हालत में छेड़खानी का आरोप लगा है। अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि घटहो थाना परिसर में ड्यूटी पर तैनात एसआई वेदानंद चौधरी ने गुरुवार रात शराब के नशे में धुत होकर एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की।
पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अन्य पुलिस अधिकारियों से की, तब इस मामले की जांच की गई और मामला सही पाया गया।
दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी एसआई की चिकित्सा जांच भी कराई गई है, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। कुमार ने बताया कि आरोपी एसआई वेदानंद चौधरी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : अतर्रा की सरकारी गौशाला में 4 दिनों में 13 गायों की मौत!
दैनिक भास्कर हिंदी: मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की हथौड़े से पीटकर हुई थी हत्या, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी ने जर्मनी को रक्षा कॉरिडोर में निवेश के लिए आमंत्रित किया
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार की जेलों में गूंज रहे छठी मैया के गीत, हिंदू और मुस्लिम कैदी कर रहे छठ
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज!