बिहार : संदिग्ध पक्षी बरामद, पीठ पर लगा है कैमरा
शिवहर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध पक्षी बरामद किया गया है, जिसके पंख के ऊपर पीठ पर एक कैमरा लगा हुआ है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, बरामद पक्षी बाज की तरह लग रहा है। चिकनौटा गांव में इस पक्षी को देखकर अन्य पक्षी शोर मचा रहे थे, तब इस संदिग्ध पक्षी पर ग्रामीणों की नजर गई। पक्षी के नीचे आने के बाद लोगों को उसके शरीर पर कुछ संदिग्ध वस्तु लगा दिखाई दिया, तब गांव के लोगों ने किसी तरह पक्षी को पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया।
नगर थाना के प्रभारी सुदामा राय ने आईएएनएस को बताया, संदिग्ध पक्षी की पीठ पर कैमरा बंधा हुआ है। पक्षी को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। कैमरा से लैस कथित बाज के विषय में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। पुलिस कैमरे की जांच में जुटी है।
बहरहाल, इस क्षेत्र में संदिग्ध पक्षी की बरामदगी के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Created On :   10 Dec 2019 7:00 PM IST