लोकसभा चुनाव: CEC की बैठक शुरू, आज आ सकती है भाजपा की पहली लिस्ट

BJP central election committee meeting in new Delhi, Pm Modi also presented
लोकसभा चुनाव: CEC की बैठक शुरू, आज आ सकती है भाजपा की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव: CEC की बैठक शुरू, आज आ सकती है भाजपा की पहली लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक बुधवार को शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाले नामों पर मुहर लगा सकता है। राज्य के मौजूदा 20-25 सांसदों का टिकट कटने की चर्चा भी जोरों पर है। 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात तक समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, और बीजेपी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। हालांकि बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। महासचिव अनिल जैन ने छत्तीसगढ़ के लिए भी ऐसा ही फैसला लिए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा छग में सभी 11 सीटों पर नए चेहरे उतारेगी।

 

 

Created On :   20 March 2019 9:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story