बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को बनाया जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी

BJP made Anurag Thakur in charge of Jammu and Kashmir local body elections
बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को बनाया जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी
बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को बनाया जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी
हाईलाइट
  • बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को बनाया जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी

नई दिल्ली, 15 नवंबर(आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कुल तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। घाटी में स्थानीय निकाय चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के सांसद संजय भाटिया को चुनाव का सह प्रभारी बनाया है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव भी हो रहा है। जिला विकास परिषद, पंचायतों व स्थानीय निकायों के कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। ये चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होंगे। खास बात है कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव राजनीतिक आधार पर यानी पार्टी चिन्ह पर होंगे, जबकि पंचायत व निकाय उपचुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होंगे।

एनएनएम-एसकेपी

Created On :   15 Nov 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story