भोपाल में भाजपा विधायकों ने विधानसभा तक मार्च किया
By - Bhaskar Hindi |19 Dec 2019 7:30 AM IST
भोपाल में भाजपा विधायकों ने विधानसभा तक मार्च किया
भोपाल, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा विधायकों ने गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर कमलनाथ सरकार पर युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने विधानसभा सत्र के दौरान हर रोज पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया था। उसी के तहत गुरुवार को भी भाजपा विधायकों ने बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में शामिल विधायक कमलनाथ सरकार द्वारा युवाओं से किए गए छलावा का एप्रिन पहने हुए थे।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, कमलनाथ सरकार युवाओं के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। राज्य के युवाओं से चुनाव के पहले जो वादे किए गए थे, उन पर अमल नहीं हुआ है। युवाओं के हक के लिए भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।
Created On :   19 Dec 2019 1:00 PM IST
Tags
Next Story