बीजेपी सांसद बोले- रात 1 बजे आया था विधायक के पास फोन, बाहर निकले तो हत्या हुई

BJP MP said - came at 1 pm to the MLAs phone, when he came out, the murder took place
बीजेपी सांसद बोले- रात 1 बजे आया था विधायक के पास फोन, बाहर निकले तो हत्या हुई
बीजेपी सांसद बोले- रात 1 बजे आया था विधायक के पास फोन, बाहर निकले तो हत्या हुई
हाईलाइट
  • बीजेपी सांसद बोले- रात 1 बजे आया था विधायक के पास फोन
  • बाहर निकले तो हत्या हुई

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ का शव सोमवार सुबह एक दुकान के बाहर बरामदे में लटका मिला। इस घटना के बाद से बीजेपी नेता गुस्से में हैं। भाजपा के दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि जब राज्य में निर्वाचित जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम आदमी की बात ही छोड़िए। इस घटना की केंद्रीय एजेंसियों से निष्पक्ष जांच होनी बहुत जरूरी है।

भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा, हत्या और हाथापाई की राजनीति ऐसे अनुपात में पहुंच गई है कि एक विधायक की निर्दयता से हत्या कर दी जाती है। टीमएसी ने शासन करने का अधिकार खो दिया है। बंगाल के लोग अब बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जल्द ही टीएमसी को उखाड़ फेंका जाएगा।

भाजपा सांसद ने कहा कि मारे गए विधायक के परिवार ने मुझे बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें रात एक बजे फोन कर बुलाया। समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण बगैर किसी साजिश की परवाह किए वह मदद के लिए चले गए। दुर्भाग्य से फिर वह वापस नहीं लौटे। उनका शव घर से दो किलोमीटर दूर लटकता मिला।

राजू बिष्ट ने कहा, मुझे बताया गया है कि पार्टी में शामिल होने के लिए टीएमसी काफी दबाव डाल रही थी। उन्होंने टीएमसी में शामिल होने से इन्कार कर दिया था। पिछले चार दिनों से उन्हें उत्तरी दिनाजपुर के टीएमसी नेताओं की ओर से परेशान किया जा रहा था। टीएमसी का विरोध ही उनकी हत्या का कारण बना। इस घटना की केंद्रीय एजेंसियों के स्तर से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

Created On :   13 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story