गुजरात में 25 दिसंबर को हो सकता है मुख्यमंत्री का शपथग्रहण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद पार्टी ने अब सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में बीजेपी की नई सरकार 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकती है। लेकिन पार्टी के पास सबसे बड़ी समस्या सीएम कैंडिडेट को लेकर है। भाजपा इस बात पर मंथन कर रही है कि आखिर मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए?
हालांकि पार्टी जीत के बहुत कम अंतर के कारण सीएम का चेहरा बदलना चाहती है। लेकिन जानकारों के मुताबिक पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस पर अंतिम फैसला करेगा।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के वक़्त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार अभियान के दौरान ऐलान किया था कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में चुनाव लड़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं।
25 दिसंबर को है अटल जी का जन्मदिन
सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ-ग्रहण हो सकता है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। उल्लेखनीय है कि साल 2012 के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी ने चौथी बार 25 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण किया था।
BJP शासित राज्यों के CM को न्योता
बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी समारोह में मौजूद रहेंगे। नए नेता के चुनाव के लिए 21 दिसंबर के बाद पर्यवेक्षक गुजरात का दौरा कर सकते हैं।
सरदार पटेल स्टेडियम का निरीक्षण
गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने मंगलवार को अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसी स्टेडियम में शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ""हम स्टेडियम के निरीक्षण के लिए यहां आए हैं, क्योंकि यहां शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।""
Created On :   19 Dec 2017 11:24 PM IST