- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- bjp president amit shah on sadhvi pragya contesting from bhopal seat
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह बोले- राहुल हिंदूओं को भगवा आतंकवाद कहकर बदनाम ही कर सकते हैं

हाईलाइट
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
- शाह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को भगवा आतंक के जन्मदाता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाएंगे।
- अमित शाह बुधवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। साध्वी प्रज्ञा को भोपाल लोकसभा सीट से उतारने के पार्टी के फैसले को सही बताते हुए शाह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भगवा आतंक के जन्मदाता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाएंगे। अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा देश को सुरक्षित कर सकते हैं क्या? उनकी सरकार थी उन्होंने समझौता एक्सप्रेस पर हुए हमले में कहा था कि हिंदू टेरर, भगवा आतंकवाद है। वो तो केवल देश में हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद कहकर हिंदुओं को बदनाम ही कर सकते हैं। अमित शाह बुधवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा, समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के बाद कांग्रेस ने कहा इसमें हिंदू आतंकवाद शामिल है और साधुओं को जेल में डाला गया। इस मामले पर कोर्ट का फैसला आया, तो कोर्ट ने कहा भगवा आतंकवाद काल्पनिक है। इसलिए हमने तय किया है कि साध्वी प्रज्ञा को दिग्विजय के खिलाफ उतारेंगे। ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ओडिशा में खनिजों की भरमार है, फिर भी यहां के लोग गरीब हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां का खनिज नवीन बाबू के बाबू लोगों ने लूट लिया है। ओडिशा के लाखों युवा रोजगार से लिए गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जाते हैं। 19 साल के शासन में भी नवीन बाबू राज्य के युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए
शाह ने कहा, ओडिशा के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो गया है। लोकतंत्र में जनता अपने विधायक और सांसद चुनती है, लेकिन नवीन बाबू ने यहां ऐसा तंत्र बनाया है कि सांसद, विधायक नौकर बनकर खड़े हैं और बाबू राज कर रहे हैं। अगर बाबू राज ओडिशा में समाप्त करना है तो भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी। ओडिशा में अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो 15 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वालों के लिए हम फांसी की सजा लाएंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का बड़ा बयान- घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे, हिंदू और बौद्धों को देंगे शरण
दैनिक भास्कर हिंदी: Jaya Bachchan birthday: सत्यजीत रे से प्रभावित होकर फिल्मों में रखा कदम, ऐसे हुई थी अमिताभ से शादी
दैनिक भास्कर हिंदी: No Fake News: राहुल गांधी और अमित शाह ने बनियों को चोर और मुनाफाखोर कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का राहुल गांधी से सवाल, हिन्दू कभी आतंकवादी हो सकता है क्या?