बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का फिर तय हुआ बिहार दौरा, दो दिनों में करेंगे कई जनसभाएं
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का फिर तय हुआ बिहार दौरा
- दो दिनों में करेंगे कई जनसभाएं
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर(आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का फिर बिहार दौरा तय हुआ है। जेपी नड्डा गुरुवार से दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पांच जनसभाएं करेंगे। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने दी है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे काराकाट के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, विक्रमगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर ढाई बजे गांधी मैदान, गोह में दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे। शाम साढ़े चार बजे रोहतास के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में एनडीए की बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला भाजपा प्रभारी, सांसद, विधानसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रवासी, जिला पदाधिकारी एवं एनडीए के सभी घटक दलों के विधानसभा से पांच - पांच प्रमुख लोग भाग लेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले दिन दोपहर साढ़े 12 बजे बांका के बाराहाट स्थित भैड़ा मोड़ मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर तीन बजे नवादा जिले के इंटर विद्यालय, हिसुआ के परिसर में आयोजित जन-सभा को संबोधित करेंगे।
एनएनएम/एएनएम
Created On :   14 Oct 2020 7:32 PM IST