तेजस्वी के पास बस दो रास्ते- इस्तीफा दें या बर्खास्त हों

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पद से इस्तीफा देने की बात बस मीडिया तक ही सीमित है। वहीं बिहार बीजेपी ने दो टूक कह दिया है कि तेजस्वी के पास केवल दो ही रास्ते हैं- इस्तीफा दें या बर्खास्त हों।
इस्तीफे की बढ़ती मांग पर किए गए सवाल के जवाब में तेजस्वी ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि (इस्तीफे की मांग) मीडिया में ही है। इससे पहले भी लालू यादव ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। वहीं सुशील कुमार मोदी के बयान ने फिर मामले को गर्मा दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी के पास केवल दो विकल्प हैं- इस्तीफा दें या बर्खास्त हों।
कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बना मामला
कांग्रेस पार्टी भी तेजस्वी के मुद्दे पर कह रही है कि RJD को अपना रुख नरम कर महागठबंधन के हित में निर्णय लेना चाहिए। साफ है कि कांग्रेस तेजस्वी का इस्तीफ़ा चाहती है, लेकिन सार्वजनिक रूप से बोल नहीं सकती, क्योंकि खुद कांग्रेस में कई मिसाल हैं, जहां नेता पर आरोप लगने के बावजूद वे सत्ता में पद पर बने रहे।
गठजोड़ तोड़ने की आई बात
वहीं दूसरी ओर नीतीश की पार्टी के ही विधायक श्याम बहादुर सिंह ने सोमवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गठबंधन में मचे घमासान को और हवा दे दी। उन्होंने कहा कि जद (यू) को अब गठबंधन तोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार मामले में फंसे तेजस्वी यादव को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए और गठबंधन तोड़ देना चाहिए।”
Created On :   17 July 2017 7:33 PM IST