दिल्ली में बाजार और चौराहों पर मास्क बाटेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता

BJP workers will distribute masks at markets and squares in Delhi
दिल्ली में बाजार और चौराहों पर मास्क बाटेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता
दिल्ली में बाजार और चौराहों पर मास्क बाटेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता
हाईलाइट
  • दिल्ली में बाजार और चौराहों पर मास्क बाटेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बीजेपी ने जनता में फेस मास्क बांटने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पार्टी की दिल्ली इकाई शुक्रवार से यह अभियान चलाएगी।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली में कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप और केजरीवाल सरकार की विफलता को देखते हुए दिल्ली इकाई के सभी कार्यकर्ता बाजारों और चौराहों पर शुक्रवार से लोगों को मास्क वितरित करने का विशेष अभियान चलाएंगे। साथ ही सभी को कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, आज दिल्ली के अंदर कोरोना की तीसरी लहर आ रही है। ये बात केजरीवाल सरकार को पहले से ही पता थी, पर उन्होंने इससे निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली सरकार के पास जो पैसे हैं वो जनता के पैसे हैं, उन्हें अपने झूठे विज्ञापन पर खर्च ना कर, केजरीवाल सरकार को यह पैसा दिल्ली में बेड बढ़ाने, वेंटिलेटर खरीदने, स्मोक टावर लगाने में खर्च करने चाहिए।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story