भाजपा की राहुल गांधी को नसीहत, थाईलैंड या चीन जाएं तो अपना ख्याल रखें

BJPs advice to Rahul Gandhi, take care if you go to Thailand or China
भाजपा की राहुल गांधी को नसीहत, थाईलैंड या चीन जाएं तो अपना ख्याल रखें
भाजपा की राहुल गांधी को नसीहत, थाईलैंड या चीन जाएं तो अपना ख्याल रखें
हाईलाइट
  • भाजपा की राहुल गांधी को नसीहत
  • थाईलैंड या चीन जाएं तो अपना ख्याल रखें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली,  (आईएएनएस)। भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्विटर पर जंग जारी है। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ताजा ट्वीट का जवाब रोचक तरीके से दिया है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने राहुल गांधी के ट्वीट का जबाव देते हुए थाईलैंड या चीन की यात्रा के दौरान उन्हें सुरक्षित रहने, अपना ख्याल रहने की नसीहत दी है।

ध्यान रहे कि राहुल गांधी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कोरोना वायस से बचने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने इसे प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से शेयर किया था और कहा था, देश जब आपातकाल से गुजर रहा है तो ऐसे समय में सोशल मीडिया एकाउंट्स पर देश का समय बर्बाद करने से बचें। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा था कि कोरोना वायरस की चुनौती पर हर भारतीय का ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने साथ में एक वीडियो शेयर किया था।

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, पहली बार नहीं हुआ है कि राहुल गांधी और मसखरा शब्द का इस्तेमाल एक साथ हुआ हो। हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे की कोई भी वायरस, चाहे वह कोरोना हो या कांग्रेस, भारत पर प्रभाव न डाल सके। इसलिए चिंता मत करें और अपनी छुट्टियां मनाते रहें। थाईलैंड या चीन की यात्रा करें तो सुरक्षित रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि वे इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं और इसके बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंपेंगे, जिनका जीवन और कार्य हम सबके लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के जवाब में ही राहुल गांधी ने उनपर तंज कसा था और कोरोना वायरस पर ध्यान देने की नसीहत दी थी।

 

Created On :   3 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story