- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BK hari prasad said, pulwama attack is the result of imran and modis fixing
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा हमला मोदी और इमरान खान की फिक्सिंग: कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद
हाईलाइट
- राहुल गांधी लगा रहे हैं राजनीतिकरण का आरोप
- इमरान और मोदी के बीच मैंच फिक्सिंग से हुआ अटैक
- हरिप्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नऊ दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर पुलवामा हमले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिया है। हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा है।
बीके हरिप्रसाद के बयान को कांग्रेस के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले पर नजर डालने पर पता चलता है कि इसमें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच फिक्सिंग हुई थी, उनकी जानकारी से ही पुलवामा में हमला हुआ है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पुलवामा हमले को दुर्घटना बता चुके हैं, उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था, बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।
कांग्रेस के अलावा भी कई विपक्षी दलों के नेता पुलवामा अटैक के बाद उसके राजनीतिकरण पर आपत्ति जता चुके हैं। ममता बनर्जी, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी सहित कई नेता भाजपा पर निशाना साध चुके हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जिन्हे लादेन शांतिदूत लगता था, उन्हें पुलवामा दुर्घटना लग रही:मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: दिग्गी ने पुलवामा को बताया 'दुर्घटना', वीके सिंह ने पूछा- राजीव की हत्या क्या थी?
दैनिक भास्कर हिंदी: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा, मारा गया पुलवामा हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर!
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा के शहीदों के लिए 110 करोड़ रुपए देंगे कोटा के मुर्तजा अली