पुलवामा हमला मोदी और इमरान खान की फिक्सिंग: कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद
डिजिटल डेस्क, नऊ दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर पुलवामा हमले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिया है। हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा है।
बीके हरिप्रसाद के बयान को कांग्रेस के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले पर नजर डालने पर पता चलता है कि इसमें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच फिक्सिंग हुई थी, उनकी जानकारी से ही पुलवामा में हमला हुआ है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पुलवामा हमले को दुर्घटना बता चुके हैं, उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था, बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।
कांग्रेस के अलावा भी कई विपक्षी दलों के नेता पुलवामा अटैक के बाद उसके राजनीतिकरण पर आपत्ति जता चुके हैं। ममता बनर्जी, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी सहित कई नेता भाजपा पर निशाना साध चुके हैं।
Created On :   7 March 2019 8:04 PM IST