लखनऊ सिविल कोर्ट कैंपस में ब्लास्ट, टॉयलेट में रखा था विस्फोटक

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैशरबाग़ स्थित सिविल कोर्ट के बाथरूम में बुधवार को ब्लास्ट हो गया। घटना दोपहर चार बजे की बताई जा रही है। धमाके में किसी के हताहात होने की कोई भी सूचना नहीं मिली है। धमाका होने के बाद अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई।
धमाका बाथरूम में फ्लश टैंक में रखे गए विस्फोटक से हुआ है। सिविल कोर्ट की बिल्डिंग में विस्फोट होने के बाद अदालत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि घटना शाम चार बजे के आस-पास की है, जब कोर्ट की पहली मंजिल पर स्थित बाथरूम से तेज़ धमाके की आवाज आई, जिसके बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई। धमाका होने के बाद बाथरूम से धुआं भी निकलने लगा था। धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वॉड की टीम लेकर मौके पर पहुंच गई है।
फिलहाल कोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। पुलिस टीम ने विस्फोट की जांच करने के लिए घटनास्थल से सैंपल ले लिया है। पुलिस के मुताबिक विस्फोटक की तीव्रता कम होने के कारण किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
Created On :   4 Oct 2017 7:08 PM IST