- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Blue whale game: Court rebukes Google and Facebook
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्लू व्हेल गेम : कोर्ट ने लगाई गूगल और फेसबुक को फटकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खतरनाक ब्लू व्हेल गेम को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने गूगल और फेसबुक को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस मंजुला चिल्लूर व जस्टिस नितिन जामदार की बेंच में इस मामले की सुनवाई चल रही है। इस दौरान गूगल व फेसबुक की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि उन्हें हाल ही में मामले को लेकर नोटिस मिला है। इसलिए उन्हें जवाब देने के लिए वक्त दिया जाए। बेंच ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गूगल व फेसबुक प्रकरण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। सिटीजन सर्कल फार सोशल वेलफेयर नामक गैर सरकारी संस्था ने अधिवक्ता शहजाद नकवी के मार्फत ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
यह कहा याचिका में
याचिका में कहा गया है कि आॅनलाइन उपलब्ध सभी खेलों की तहकीकात की जाए और यदि कोई खेल खतरनाक पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। याचिका में दावा किया गया है कि ब्लू व्हेल गेम देश के बच्चों को मौत का शिकार बना रहा है। देशभर में इस खेल के चलते कई बच्चों की मौत हो चुकी है। अब तक महाराष्ट्र में दो बच्चे ब्लू व्हेल गेम की बलि चढ़ चुके है। हाल ही में मध्यप्रदेश के दमोह इलाके के एक 11 वीं कक्षा के बच्चे ने रेलगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। ऐसे ही देश के अलग-अलग हिस्से में ब्लू व्हेल के चलते लोगों ने जान गंवाई है। इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जाए। याचिका में कहा गया है कि लोग इस खेल के चलते होनेवाली दुर्घटनाअों को लेकर संबंधित अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई जा सके इसके लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की जाए। जो 24 घंटे चालू रहे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।