छपरा-सूरत एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी, चार लोग घायल

छपरा-सूरत एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी, चार लोग घायल

डिजिटल डेस्क, छपरा। बिहार स्थित छपरा में छपरा-सूरत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की दस से ज्यादा बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसे में चार यात्रियों को मामूली चोट आई है। रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

बताया गया कि रविवार सुबह 9 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली थी। ट्रेन जैसे ही गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची उसकी दस से ज्यादा बोगियां पटरी से उतर गई। गनीमत थी कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी, वर्ना बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। बचाव कार्य किया जा रहा है।

 

Created On :   31 March 2019 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story