बीएसएफ ने जम्मू में पाक से हथियारों, मादक पदार्थो की तस्करी का प्रयास किया विफल
- बीएसएफ ने जम्मू में पाक से हथियारों
- मादक पदार्थो की तस्करी का प्रयास किया विफल
जम्मू, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान से हथियारों और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है।
यह शनिवार रात को किया गया था।
(बीएसएफ) ने रात में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और भारतीय क्षेत्र में हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
बीएसएफ ने कहा, बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) बुडवार/बुल्लेचक के बीएसएफ जवानों ने रात के समय आईबी के पास पाकिस्तान के एक शख्स की संदिग्ध गतिविधि को देखा और फिर फायरिंग कर दी।
इसने कहा, सुबह के दौरान इलाके में अच्छी तरह से तलाशी के बाद 58 पैकेट संदिग्ध नारकोटिक्स, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   20 Sept 2020 11:30 AM IST