जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।

बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर में अकारण संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया। इसमें बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर पी.गुइटे शहीद हो गए हैं। बयान में कहा गया है कि बीएसएफ जवान ने दुश्मन की तरफ से गोलीबारी के बीच अपने कई सहयोगियों की जान बचाते हुए बहादुरी का परिचय दिया और अंत में अपनी जान न्योछावर कर दी।

बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद अधिकारी एक वीर और ईमानदार सरहदी था और राष्ट्र हमेशा उनकी बहादुरी का ऋणी रहेगा।

पी.गुइटे मणिपुर के निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से इम्फाल भेजा जाएगा।

 

एकेके/एसजीके

Created On :   1 Dec 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story