बुंदेलखंड : भाजपा सांसद का पेट्रोल पंप लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
चित्रकूट (उप्र), 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम भाजपा के स्थानीय सांसद के पेट्रोल पंप में लूट करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, रैपुरा थाना क्षेत्र में बोड़ी पोखरी बरहट में बांदा-चित्रकूट से भाजपा सांसद आर.के. सिंह पटेल के पेट्रोल पंप में मंगलवार देर शाम लूट करने वाले वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र धोबी, बच्चीलाल, धीरेंद्र और तेजराम को लूट के 57 हजार रुपये के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
उन्होंने बताया, लूट के बाद ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाश एक मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए थे। जब्त मोटरसाइकिल ही पुलिस को बदमाशों तक ले गई, जिससे तीसरे दिन ही घटना का खुलासा हो गया।
Created On :   8 May 2020 8:31 PM IST