बुंदेलखंड : आग लगने से किसान की गृहस्थी खाक
बांदा, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में दुबरिया गांव के मजरा उसरा पुरवा में मंगलवार की तड़के संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से एक किसान का घर और उसकी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
बदौसा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उसरा पुरवा में अनुसूचित वर्गीय किसान रामदीन के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिससे उसकी गृहस्थी का पूरा सामान जल गया है।
वहीं, किसान रामदीन ने बताया कि गेहूं, चना, कपड़े और अन्य गृहस्थी का पूरा समान जलकर खाक हो गया है। उसने बताया कि एक दिन के भोजन के लिए भी अनाज नहीं बचा है।
अतर्रा के उपजिलाधिकारी जे.पी. यादव ने बताया, लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट और नुकसान का आकलन तैयार करने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद किसान की आर्थिक मदद की जाएगी।
Created On :   28 April 2020 8:00 PM IST