बुंदेलखंड : गुजरात से छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक पलटा, 20 प्रवासी मजदूर घायल
महोबा (उप्र), 15 मई (आईएएनएस)। गुजरात में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा एक ट्रक महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बे के पास शुक्रवार तड़के पलट गया। इस हादसे में ट्रक सवार 20 प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं।
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने बताय, गुजरात से 70-80 प्रवासी मजदूर भरकर छत्तीसगढ़ जा रहा एक ट्रक पनवाड़ी कस्बे में हनुमान मंदिर के पास (झांसी-मिजार्पुर राजमार्ग में) शुक्रवार तड़के तीन बजे के आस-पास पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया, सूचना पर पहुंची पनवाड़ी पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।
पनवाड़ी पुलिस ने बताया,चालक को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। घायलों में बबलू, शेख, जलालुद्दीन, रहीसुद्दीन, फारूक, मुबारक और रहीम को गंभीर चोटें आई हैं, पर खतरे से बाहर हैं।
Created On :   15 May 2020 7:31 PM IST