डिजिटल इंडिया में सांसदों को भी सामना करना पड़ रहा है कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट का

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार के Digital India अभियान में Call Drop और इंटरनेट की सुस्त स्पीड एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। राज्यसभा में शुक्रवार को विभिन्न दलों के सांसदों ने Call Drop और इंटरनेट कनेक्टिविटी की गुणवत्ता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब सरकार Digital India अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सासंदों ने की शिकायतें
प्रश्नकाल में BJD के अनुभव मोहंती ने पूरक प्रश्न पूछते हुए शिकायत की है कि उन्हें Call Drop की नियमित समस्या का सामना करना पड़ रहा है और सेवा प्रदाता एमटीएनएल उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है। विभिन्न दलों के सांसदों ने इससे सहमति जताई तथा तृणमूल कांग्रेस के कंवरदीप सिंह ने कहा कि यह इंटरनेट की धीमी गति की समस्या ऐसे समय में पेश आ रही है, जब सरकार Digital India अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
संचार मंत्री ने समस्याओं को स्वीकारा
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इन प्रश्नों के उत्तर में स्वीकार किया कि समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में 965 एमएचजेड स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई है। इसके लागू होने के बाद स्पीड बेहतर होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एसोचैम द्वारा एक अध्ययन किया गया है, जिसके अनुसार देश के 95 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है तथा सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कनेक्टिविटी और डिजिटल साक्षरता बढ़ाए जाने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी दी। सिन्हा ने इस क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित कुछ क्षेत्रों ने टेलीकम्युनिकेशन टॉवर लगाए जाने का विरोध किया है।
Created On :   21 July 2017 6:56 PM IST