शॉन मेंडिस संग वक्त बिताती नजर आईं कैमिला
मियामी, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर गायक-गीतकार जोड़ी शॉन मेंडिस और कैमिला कैबेल्लो को हाल ही में खुले मैदान में झूले पर बैठकर एक-दूसरे के साथ कुछ सुकून के पल बिताते देखा गया।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, मियामी में कैमिला के घर के बाहर दोनों एक-दूजे के साथ झूले में झूलते हुए मस्ती करते नजर आए।
कैमिला इस दौरान एक ब्लैक क्रोशिया ड्रेस में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर टाई को अपने गले में बांध रखा था, जबकि शॉन सिर्फ ब्लैक शॉर्ट्स में दिखे।
इससे पहले ये दोनों एक वर्चुअल कॉन्सर्ट के माध्यम से एक शिशु अस्पताल में बच्चों को सरप्राइज भी दे चुके हैं, जिसमें बच्चों ने कैमिला से सवाल भी पूछे। शॉन का इस कॉन्सर्ट में शामिल होना पहले से तय नहीं था, लेकिन उनके अचानक से आ जाने से सभी बेहद खुश हुए।
Created On :   26 April 2020 11:00 PM IST