एसबीआई को 398 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली दिल्ली की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 398 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की एक कंपनी और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी ने जगत एग्रो कमोडिटीज प्रा. लिमिटेड, उसके निदेशकों संतलाल अग्रवाल, सुधा पावा और दिल्ली व सोनीपत स्थित अन्य निजी कंपनियों, अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक को 398.35 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के लिए एक मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के अनुसार, बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्शियम, जिसमें एसबीआई और पीएनबी शामिल हैं, के साथ 398.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।
शिकायत के अनुसार, एसबीआई ने 328.92 करोड़ रुपये और पीएनबी ने 69.43 करोड़ रुपये के ऋण दिए थे। इसके लिए आरोपियों ने गलत दस्तावेज जमा किए थे।
सीबीआई टीम ने आरोपियों के दिल्ली स्थित परिसरों की तलाशी भी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
Created On :   18 Jun 2020 9:30 PM IST