स्टरलाइट प्रदर्शन तमिलनाडु: कमल हासन पर धारा 144 तोड़ने के आरोप में केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। कमल हासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 144 तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिंसा के बाद धारा 144 लागू होने के बावजूद कमल बुधवार अपने समर्थकों के साथ एक सरकारी हॉस्पिटल में घायलों से मिलने पहुंचे थे।
एक्टिंग से राजनीति में आए कमल हासन वेदांता स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद कराने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में घायलों का हाल-चाल जानने गए थे। इस घटना में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। मंगलवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बुधवार को भी ये आंदोलन जारी रहा। अन्ना नगर इलाके में हिंसा भड़क गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और गोली चलानी पड़ी। इस दौरान पुलिस की गोली से तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे "प्रायोजित आतंकवाद का एक क्रूर उदाहरण" बताया है। वहीं कमल हासन ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि आखिर लोगों पर फायरिंग की इजाजत किसने दी"। बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट ने वेदांता को दूसरे यूनिट में काम बंद करने का आदेश दिया।
Created On :   24 May 2018 12:58 AM IST