- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Case filed against senior Congress leaders for hurting religious sentiments
सलमान खुर्शीद विवादित किताब: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर केस दायर

हाईलाइट
- सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद थमा नही
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुर्शीद, दिग्विजय व चिदंबरम पर केस दायर
डिजिटल डेस्क, रांची। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के विरूद्ध धनबाद न्यायालय में मंगलवार को केस दायर किया गया था। बता दें कि कांग्रेस के इन तीनों वरिष्ठ नेताओं के विरूद्ध धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और दो सप्रदायों के बीच नफरत फैलाने व युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करवाने का आरोप लगाया गया है।
18 नवंबर को होगी सुनवाई
आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर झरिया के निवासी अधिवक्ता एसपी सिंह ने सीपी केस दायर करते हुए आरोपियों के खिलाफ समन जारी करने का निवेदन अदालत से किया है। वकील के मुताबिक मुकदमें को लेकर 18 नवंबर को सुनवाई होगी। दरअसल, धनबाद सीजेएम की अदालत में दायर शिकायतवाद में कहा गया है कि 11 नवंबर 2021 को पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या ' का विमोचन पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह के द्वारा किया गया था।
अधिवक्ता के लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि इस प्रकरण को लेकर अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि विवादित किताब के अध्याय में सेफ्रान स्काई' के पेज नंबर 113 में धार्मिक विद्वेष फैलाने, हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करवा देने की नियत से षड्यंत्र के तहत सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि साधु संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं उसे किनारे करके ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोकोहराम जैसे इस्लामी जेहादी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि खुर्शीद के किताब में लिखे इन वाक्यों के बाद पूरे देश में दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसा खुर्शीद ने जानबूझकर किया, भावना भड़काने में पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह की भी भूमिका है। इस पूर मामले को कोर्ट तय तिथि पर सुनेगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक निलय डागा ने की खुर्शीद को पार्टी से बाहर करने की मांग
नई दिल्ली : बाबरी विध्वंस को लेकर सलमान खुर्शीद की किताब में बड़ा खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान
दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका: सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बुक पर बयानों की राजनीति: सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के बयान पर विवाद, भाजपा ने कांग्रेस के विचारों को जहर घोलने वाला बताया