39 भारतीयों की मौत से ध्यान हटे, इसलिए डाटा लीक की गढ़ी कहानी : राहुल का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैम्ब्रिज एनालिटिका और फेसबुक डाटा लीक का मामला सामने आने के बाद बुधवार को बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला किया था। जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीटर के जरिए पलटवार किया। राहुल ने बीजेपी और मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि सरकार इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत पर घिर चुकी थी और इससे ध्यान हटाने के लिए डाटा लीक की कहानी गढ़ी गई। दरअसल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद ले रही है।
Problem: 39 Indians dead; Govt on the mat, caught lying.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2018
Solution: Invent story on Congress Data Theft.
Result: Media networks bite bait; 39 Indians vanish from radar.
Problem solved.
राहुल ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया गया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि "सरकार मोसुल में 39 भारतीयों की मौत पर झूठ बोलते हुए पकड़ा गई थी और इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने कांग्रेस और डाटा चोरी की कहानी गढ़ी। इसका नतीजा ये रहा कि सभी मीडिया नेटवर्क से 39 भारतीयों की मौत का मुद्दा गायब हो गया और सरकार की समस्या का समाधान हो गया।"
सुषमा स्वराज ने किया खुलासा, इराक में लापता सभी 39 भारतीयों को ISIS ने मार डाला
बीजेपी ने क्या लगाए थे आरोप?
दरअसल, बुधवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैम्ब्रिज एनालिटिका और कांग्रेस के बीच कनेक्शन होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए इस डाटा फर्म की मदद ले रही है। उन्होंने कहा था कि "कैम्ब्रिज एनालिटिका चुनावों को फेक न्यूज से प्रभावित करती है और फेसबुक यूजर्स के डाटा का गलत इस्तेमाल करती है। कांग्रेस पार्टी इस कंपनी की मदद ले रही है, जो गलत है।" रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा था कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस के प्रति बदलते रूख और राहुल गांधी के बढ़ते फॉलोअर्स के पीछे भी इसी कंपनी का हाथ है।
डाटा लीक पर जुकरबर्ग ने मानी गलती, कहा- अगर कुछ हुआ है, तो ये हमारी जिम्मेदारी है
कांग्रेस ने दिया था ये जवाब?
वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जवाब दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि ब्रिटिश एजेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी है। उन्होंने कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी का हवाला देते हुए दावा किया था कि "2010 के बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इस कंपनी की मदद ली थी। उस समय बीजेपी का जेडीयू के साथ गठबंधन था।" इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद नहीं ली और ये रविशंकर प्रसाद की तरफ से बोला गया सफेद झूठ है।"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ब्रिटेन की एक पॉलिटिक कंसल्टेंसी फर्म "कैम्ब्रिज एनालिटिका" पर करीब 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा उनकी इजाजत के बिना यूज करने का आरोप लगा है। एक चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा किया है। चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में ये बात निकलकर आई कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने करोंड़ों फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल किया। इसके साथ ही ये भी दावा किया गया है कि कंपनी ने 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस डाटा का इस्तेमाल किया और ट्रंप को फायदा पहुंचाया। इसके लिए कंपनी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया, जिससे लोगों के पॉलिटिकल इंटरेस्ट का अंदाजा लगाया जा सके। इस खबर के सामने आने के बाद के बाद फेसबुक को करीब 40 अरब डॉलर का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
Created On :   22 March 2018 11:22 AM IST