सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स के क्लर्क को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

CBI arrested clerk of Eastern Coalfields in bribery case
सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स के क्लर्क को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स के क्लर्क को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को बताया कि उसकी टीम ने झारखंड के गोड्डा में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक क्लर्क रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने बताया कि आरोपी गोकुल चंद्र साहा गोड्डा के राजमहल ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में क्लर्क के पद पर तैनात था। उसे शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

सीबीआई ने इस शिकायत के आधार पर साहा के खिलाफ मामला दर्ज किया था कि साहा ने शिकायतकर्ता के पिता की मौत के बाद उनकी जगह अनुकंपा के आधार पर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में 35,000 रुपये की मांग की थी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, सीबीआई की टीम ने साहा को पकड़ने के लिए जाल फैलाया, जिसमें वह फंस गया। उसे शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये लेते पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि साहा के पास से संदेहास्पद दस्तावेज भी बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को धनबाद स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

Created On :   6 Jun 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story