INX Media Case: ED को मिली पीटर मुखर्जी से पूछताछ की अनुमति, कार्ति की बढ़ेगी मुश्किलें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की CBI की विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े मामले को लेकर मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। अनुमति के बाद ED की टीम पीटर से दो दिन तक जेल में पूछताछ कर सकेगी। पीटर के खिलाफ शीना बोरा हत्याकांड को लेकर मुकदमा चल रहा है। उधर, ED ने दिल्ली में आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग कानून के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पीटर आईएनएक्स मीडिया के निदेशक रह चुके है।
इससे पहले ED ने पीटर से पूछताछ की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर जस्टिस जेसी जगदाले के सामने आवेदन दायर किया था। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस ने ED को पीटर से पूछताछ की इजाजत दे दी थी। ED के मुताबिक, पीटर व इंद्राणी ने कार्ति चिदम्बरम को उनके आयकर से जुड़े मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए घूस दी थी। आईएनएक्स कंपनी पर फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
इंद्राणी मुखर्जी से हो चुकी है पूछताछ
कार्ति को रविवार सुबह 11.15 बजे सीबीआई मुंबई के बायकुला जेल लेकर पहुंची थी। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में इसी जेल में बंद है। इंद्राणी से पूछताछ के लिए सीबीआई की महिला अधिकारी को भी सीबीआई जांच टीम में शामिल किया गया था। यहां कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। सीबीआई ने इस पूरी पूछताछ को कैमरे में रिकॉर्ड किया। जानकारी के मुताबिक इस पूछताछ में इंद्राणी ने सीबीआई अधिकारियों के सामने कार्ति पर लगे आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि वह और उनके पति पीटर मुखर्जी तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के कहने पर कार्ति से मिले थे। हालांकि, कार्ति ने इन आरोपों से साफतौर पर इनकार किया था।
Created On :   5 March 2018 11:00 PM IST