PNB घोटाला : 14 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए तीनों आरोपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले (PNB) के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है। अब 3 मार्च तक CBI तीनों से पूछताछ कर राज उगवाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस पुछताछ में इस घोटाले की कई परते उजागर हो सकती है। CBI ने शनिवार सुबह 11,400 करोड़ रुपये के कथित फर्जी लेन-देन के मामले में इन तीनों को गिरफ्तार किया था।
हमेंत भट्ट नहीं कर रहा सहयोग
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आज इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के दो अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खराट के साथ अरबपति नीरव मोदी की कंपनी के एक अधिकारी हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया। शाम तक इन तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। CBI कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी का ऑथराइज्ड सिग्नेटरी हेमंत भट्ट तफ्तीश में सहयोग नहीं कर रहा है। सीबीआई का कहना है कि कई ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिन्हें अबतक रिकवर नहीं किया गया है।
CBI का बयान
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने मोदी, उसकी कंपनियों और रिश्तेदार मेहुल चोकसी के खिलाफ 31 जनवरी को दर्ज की गई अपनी प्राथमिकी के संबंध में तत्कालीन उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी (अब सेवानिवृत्त), एकल खिड़की संचालक मनोज खराट और हेमंत भट्ट को हिरासत में लिया है। साथ ही पीएनबी के बड़े अधिकारियों को सीवीसी ने समन भेजा है। इस FIR में करीब 280 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन के आठ मामले दर्ज हैं। लेकिन बैंक से आगे प्राप्त हुई शिकायतों के आधार पर सीबीआई ने कहा है कि पहले FIR में अब करीब 6,498 करोड़ रुपये की राशि की जांच की जाएगी, जो शेट्टी और खराट द्वारा कथित तौर पर फर्जी तरीके से 150 साख पत्र (लेओयू) जारी करने से जुड़ी है।
बैंक का बयान
पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने कहा कि हमारे बैंक के जो स्टाफ मेंबर इसमें शामिल थे, उनमें से दो पर आपराधिक केस चला रहे हैं। किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे, जो कैंसर है उसकी सर्जरी की जाएगी। पीएनबी क्लीन बैंकिंग के लिए कमिटेड है, हम इसे ठीक करेंगे।
पिछले साल ही रिटायर हुआ था गोकुलनाथ शेट्टी
बैंकिंग इतिहास में इस सबसे बड़े घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद गोकुलनाथ शेट्टी का ही नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। शेट्टी पर आरोप है कि उसने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंकिंग सिस्टम में सेंध लगाई। शेट्टी पिछले साल मई में पंजाब नेशनल बैंक से डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर हुआ था। शेट्टी मुंबई के बोरीवली में रहता है। गिरफ्तार बैंक कर्मचारी मनोज खरात बैंक में सिंगल विंडो ऑपरेटर (SWO) है जबकि हेमंत भट्ट नीरव मोदी ग्रुप में ऑथराइज सिग्नेटरी है।
Created On :   17 Feb 2018 8:09 PM IST