IDBI बैंक के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, 600 करोड़ के घपले का मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंको में लगातार धोखाधड़ी की बातें अब आम हो चली है। हाल ही में हुए आईसीआईसीआई बैंक घोटाले के बाद आइडीबीआई बैंक और एक्सेल सनशाइन के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केस दर्ज कराया है।
सीबीआई ने यह आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने एक्सेल सनशाइन और कुछ अन्य कंपनियों के लोन खाते से लगभग 600 करोड़ रूपए का गबन किया है। सीबीआई ने बताया कि 10 शहरों के करीब 50 जगहों पर हमने अपनी जांच शुरू कर दी है, जिनमें फरीदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली शामिल हैं। रिपोर्ट किए जाने के समय भी कुछ जगहों पर जांच की शुरुआत कर दी गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह केस भारतीय दंड संहिता की धारा 120 ठए 409ए 420 और प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 13(2), 13(1)(d) तहत दर्ज किया है।
Created On :   26 April 2018 10:44 PM IST