OBC फ्रॉड मामला: शुगर्स मिल CMD के खिलाफ FIR, बैंक को लगाया 200 करोड़ का चूना

CBI registers Rs 200 crore loan default case against CMD of Simbhaoli Sugars
OBC फ्रॉड मामला: शुगर्स मिल CMD के खिलाफ FIR, बैंक को लगाया 200 करोड़ का चूना
OBC फ्रॉड मामला: शुगर्स मिल CMD के खिलाफ FIR, बैंक को लगाया 200 करोड़ का चूना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंक से लोन लेकर फ्रॉड करने के एक और मामले में CBI ने FIR दर्ज की है। ये FIR सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टर्स पर की गई है। इन पर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) को 200 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। ओबीसी का दावा है कि हापुड़ की सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड ने बैंक की मेरठ ब्रान्च में 200 करोड़ की धोखाधड़ी 2011 में की और 2015 में उसे दोहराया।

इन पर दर्ज की FIR
CBI ने कंपनी के सीएमडी गुरमीत सिंह मान, डिप्टी एमडी गुरपाल सिंह और सीएफओ, एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव्स डायरेक्टर्स समेत 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अज्ञात बैंक अधिकारियों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है। सीबीआई की एफआईआर में जिस एक बोर्ड डायरेक्टर का नाम है वह पंजाब में कांग्रेस के बड़े नेता के दामाद हैं। 

किसानों को किया जाना था भुगतान
बताया जाता है कि सिम्भावली शुगर ने 2011 में OBC से 148.60 करोड़ का लोन लिया था। ये लोन 5200 गन्ना किसानों को भुगतान के लिए लिया गया था। कंपनी ने किसानों का अकाउंट खोलने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट्स बैंक को दिए थे। बताया जाता है कि ये डॉक्यूमेंट फर्जी थे। हर किसान के अकाउंट में 3 लाख रुपए पहुंचाए जाने थे। लेकिन जब ये रकम ट्रांसफर की गई तो कंपनी ने फर्जीवाड़ा करके इस रकम को अपने काम के लिए खर्च कर लिया। यह लोन 31 मार्च 2015 को NPA बन गया। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है कंपनी
सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी शुगर कंपनियों में से एक है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी लिस्टेड भी है। जब ओबीसी डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल (DRT) के पास पहुंची तो सिम्भावली शुगर्स ने पूरी रकम चुकाने के नाम पर 2015 में 110 करोड़ रुपये का फिर से लोन ले लिया था।


 

Created On :   25 Feb 2018 9:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story