CBSE की सफाई: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 12th हिन्दी का पेपर फेक

CBSE clarifies 12th Hindi paper not leaked
CBSE की सफाई: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 12th हिन्दी का पेपर फेक
CBSE की सफाई: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 12th हिन्दी का पेपर फेक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10th मैथ्स और 12th इकोनॉमिक्स पेपर लीक के बाद सोशल मीडिया पर 12th हिंदी के भी पेपर लीक होने की खबरें वायरल हो रही है। हिन्दी का पेपर 2 अप्रैल को होना है, जिससे पहले वाट्स अप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर की कॉपी वायरल की जा रही है। हलांकि CBSE ने इस पर सफाई पेश की है। CBSE ने कहा है कि ये फेक पेपर है इस पर ध्यान न दिया जाए।

 



2013 का है हिन्दी का पेपर
बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, "जानकारी मिली है कि एक पेपर को 12वीं क्लास का हिंदी का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। हम यहां साफ कर दें कि यह असली नहीं है। जो पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं वे या तो फर्जी हैं या फिर बीते सालों के हैं। इसीलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप इन फेक पेपर की खबरों को सर्कुलेट न करे। ताकि दूसरे छात्र गुमराह न हो।" बता दें कि अभी 12वीं और 10वीं दोनों ही क्लास की परीक्षाएं चल रही है।

 



12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा की तारीख का ऐलान
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर CBSE 10th मैथ्स और 12th इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने की खबरों के बाद दोनों को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया। ये परीक्षा देश भर में 25 अप्रैल को होगी। वहीं 10वीं कक्षा के मैथ्स की परीक्षा की तारीखों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। 15 दिनों में इस पर CBSE फैसला लेगी। CBSE के मुताबिक अगर जरुरत पड़ी तो सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में ही 10वीं के मैथ्स की परीक्षा होगी। 

इतने स्टूडेंट्स हुए रजिस्टर
CBSE के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार 428 स्टूडेंट्स और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए। 10 वीं क्लास के लिए देशभर में 4453 सेंटर बनाए गए और देश के बाहर 78 सेंटर में ये परीक्षाएं कराई गईं। वहीं क्लास 12वीं के लिए देश में 4138 सेंटर और 71 विदेशी सेंटर्स में परीक्षाएं हुईं।  

Created On :   31 March 2018 6:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story