- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- ceasefire violation : BSF jawan martyr on his birthday in Pak firing
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर : पाक फायरिंग में जन्मदिन पर शहीद हुआ BSF जवान

डिजिटल डेस्क, जम्मू। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर वायलेशन की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर से सटी सीमाओं पर लगातार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है। ताजा संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को पाक रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हुआ है। जो जवान आज शहीद हुआ है, उसका आज जन्मदिन भी था।
पाक गोलीबारी में शहीद हुए जवान का नाम आरपी हज़रा है। हजरा बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल थे। वे सांबा जिले के सबसेक्टर हीरानगर में चक दुल्मा पोस्ट पर तैनात थे। उन्हें शाम करीब 4.15 बजे गोली लगी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
51 वर्षीय हजरा पश्चिम बंगाल के निवासी थे और बीएसएफ की 173वीं बटालियन के जवान थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा (18 साल) और एक बेटी (21 साल) हैं। हाजरा पिछले 27 साल से बीएसएफ की सेवा में थे।
सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पहले हल्की गोलीबारी की फिर बाद में मोर्टार दागे। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने भी पाक की उकसावे की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से बुधवार को एलओसी से सटे कई इलाकों में गोलीबारी की गई है। सांबा से सटी सीमा के अलावा बुधवार दोपहर पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में भी पाक सेना ने गोलियां बरसाई। हालांकि पुंछ सेक्टर में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि साल 2017 में पाकिस्तान ने बीते दशक में सर्वाधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें आर्मी के 19 जबकि बीएसएफ के चार जवान सहित 35 लोगों की मौत हुई ।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।