- चार जवान शहीद
- तीन जवान घायल।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर उल्लंघन किया है। जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर सीमा पार से फायरिंग की गई, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। वहीं बीएसएफ के तीन जवान घायल हैं। फिलहाल बीएसएफ की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
#Visuals from Government Medical College Jammu: One Assistant Commandant, one Sub-Inspector and two soldiers of Border Security Force (BSF) lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Chambliyal sector of Samba. Three BSF jawans have been injured #JammuAndKashmir pic.twitter.com/RDUx8QxvjJ
— ANI (@ANI) June 13, 2018
चमलियाल पोस्ट पर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से फायरिंग
जानकारी के मुताबिक सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से बुधवार की सुबह गोलाबारी की गई है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जतिंदर सिंह, असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर राम निवास और एक जवान हंसराज शहीद हो गए। एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया।
शांति बनाए रखने की बातचीत के बाद भी पाक ने की नापाक हरकत
LoC पर पिछले कुछ महीनों में सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके चलते दोनों मुल्कों ने बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए बातचीत का फैसला किया था। 29 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बातचीत हुई थी, जिसमें 2003 के संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बनी थी, मगर फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
#SpotVisuals Terrorists opened fired on a police guard post, deployed at District court complex in #Pulwama earlier today. Two police personnel lost their lives while three sustained injuries in the exchange of fire #JammuAndKashmir pic.twitter.com/nmhQf6Wop7
— ANI (@ANI) June 12, 2018
पुलवामा में शहीद हुए थे दो पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में जवानों पर हमला किया था। पुलवामा के जिला कोर्ट परिसर में बने पुलिस गार्ड पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं तीन जवान घायल हुए थे। हमले के बाद आतंकवादी पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गए थे।
अनंतनाग में CRPF जवानों पर हमला
दूसरी ओर अनंतनाग में भी आतंकियों ने CRPF पार्टी पर हमला किया था। आतंकियों ने अनंतनाग के जंगलात मंडी में पेट्रोलिंग कर रहे CRPF पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें 10 जवान जख्मी हो गए थे।
Created On :   13 Jun 2018 7:58 AM IST