केंद्र सीएए को लेकर हुई गिरफ्तारियों पर रुख स्पष्ट करे : हाईकोर्ट

Center should clarify the stand on arrests regarding CAA: High Court
केंद्र सीएए को लेकर हुई गिरफ्तारियों पर रुख स्पष्ट करे : हाईकोर्ट
केंद्र सीएए को लेकर हुई गिरफ्तारियों पर रुख स्पष्ट करे : हाईकोर्ट

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार से कहा है कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुए दंगों के आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका पर अपना रुख स्पष्ट करे।

हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि अदालत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे कि वे कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच दिल्ली में इस साल (2020) सीएए विरोधी-प्रदर्शन के दौरान हुए दंगों की जांच के बहाने मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार न करे और उन्हें जेल न भेजे।

जमीयत उलमा-ए-हिंद की दायर याचिका पर नोटिस जारी करते हुए अदालत ने कहा, याचिका में नामित अब तक गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति कानून के अनुसार उचित उपाय करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसमें सक्षम क्षेत्राधिकार के न्यायालयों के समक्ष नियमित जमानत मांगना भी शामिल है।

Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story