स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए केन्द्र सरकार लाई नई योजना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए केन्द्र सरकार नई योजना लाई है। सरकार ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। यह दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत एक उपयोजना होगी। स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को एक वैकल्पिक आजीविका का स्रोत मुहैया कराने के मकसद से यह योजना शुरू की जाएगी।
सरकार ने लोकसभा में इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयंसहायता समूहों के सदस्यों को एक वैकल्पिक आजीविका का स्रोत मुहैया कराना है। ऐसा इस योजना के तहत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने में उन्हें सहायता प्रदान करके किया जाएगा। इससे गांव में परिवहन की तो सुविधा होगी ही साथ ही स्वयं सहायता समूहों की आय भी होगी। इस योजना का उद्देश्य सुरक्षित, किफायती और सामुदायिक निगरानी वाली ग्रामीण परिवहन सेवा मुहैया कराना है। इसमें रिक्शा और चार पहिया वाहन परिवहन के लिए मुहैया कराए जाएंगे जिससे कि दूरदराज के गांवों को प्रमुख सेवाओं और सुविधाओं से जोड़ा जा सके। इससे क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
सरकार ने बताया कि उप योजना को देश में 250 खंडों में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर तीन साल के लिए 2017 से लागू किया जाएगा। सरकार ने बताया कि राज्यों को उन्हें आवंटित खंडों के बारे में सूचित कर दिया गया है ताकि वे इस उपयोजना को पायलट आधार पर चरणों में शुरू कर सकें। सरकार ने बताया कि इस उपयोजना के तहत दिये जाने के लिए प्रस्तावित विकल्पों में से एक यह है कि सामुदायिक आधारित संगठन अपने स्वयं की निधि से स्वयंसहायता समूह के सदस्य को वाहन खरीद के लिए ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराएंगे।
Created On :   20 July 2017 11:26 PM IST