कश्मीर : भारत-पाक बॉर्डर पर 14 हजार बंकरों का होगा निर्माण

centre sanctions construction of 14000 bunkers along loc international border
कश्मीर : भारत-पाक बॉर्डर पर 14 हजार बंकरों का होगा निर्माण
कश्मीर : भारत-पाक बॉर्डर पर 14 हजार बंकरों का होगा निर्माण

डिजिटल डेस्क, जम्मू। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक बॉर्डर पर 14,000 सामुदायिक और व्यक्तिगत बंकर बनाए जाने की मंजूरी दे दी है। भारत सरकार ने यह कदम पाकिस्तान द्वारा लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन और फिर इससे होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए उठाया है। यह बंकर जम्मू डिविजन में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी के खतरे से जूझ रहे लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने रविवार को इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि व्यक्तिगत बंकर 160 स्क्वेयर फीट का होगा जिसमें 8 लोग आ सकेंगे, जबकि सामुदायिक बंकर 800 स्क्वेयर फीट का जिसमें 40 लोग आ सकेंगे। बताया है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 14,460 बंकरों के निर्माण के लिए 415.73 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। अधिकारियों ने बताया है कि 7298 बंकर पुंछ और राजौरी के पास नियंत्रण रेखा पर बनाए जाएंगे। वहीं, 7162 भूमिगत बंकर जम्मू, कठुआ और सांबा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाए जाएंगे। कुल 13,029 व्यक्तिगत बंकर और 1431 सामुदायिक बंकर बनाए जाएंगे।

फिलिस्तीन का फरेब, हाफिज सईद के दोस्त राजदूत को फिर पाकिस्तान भेजा

वरिष्ठ बीजेपी नेता और जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। अधिकारियों ने बताया है कि राजौरी में 4918 व्यक्तिगत और 372 सामुदायिक बंकर, वहीं 3076 व्यक्तिगत और 243 सामुदायिक बंकर कठुआ जिले में बनाए जाने की योजना है। पुंछ में 688 सामुदायिक और 1320 व्यक्तिगत बंकर, जम्मू में 1200 व्यक्तिगत और 120 सामुदायिक बंकर और सांबा में 2515 व्यक्तिगत और आठ सामुदायिक बंकर बनाए जाएंगे।

आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने से 19 सुरक्षाकर्मियों सहित 35 लोगों की जान गई थी। इनमें 12 आम नागरिक और 4 बीएसएफ जवान शामिल थे। 

Created On :   7 Jan 2018 2:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story