तेलंगाना में विमान क्रैश, एक महिला ट्रेनी पायलट सहित दो की मौत

Cessna aircraft crashed in Telangana, two trainee pilots killed
तेलंगाना में विमान क्रैश, एक महिला ट्रेनी पायलट सहित दो की मौत
तेलंगाना में विमान क्रैश, एक महिला ट्रेनी पायलट सहित दो की मौत

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के विकाराबाद में एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में दो ट्रेनी पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हादसे कारणों का पता नही चल सका है। मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।

हादसा रविवार सुबह तड़के तेलंगाना के विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर में हुआ है। इसमें मारे गए दोनों ट्रेनी पायलटों की पहचान हो गई है। ट्रेनी प्रकाश विशाल और महिला ट्रेनी पायलट अमनप्रीत कौर सेसना विमान को उड़ाने का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान विमान क्रैश हो गया। हादसे कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोनों ट्रेनी छात्र हैदराबाद की राजीव गांधी एविऐशन एकेडमी से ​विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। दोनों छात्रों के परिजनों का सूचना दे दी गई है।  ज्ञात हो कि इस तरह का हादसा बीते शुक्रवार को भी महाराष्ट्र की शीरपुर अकादमी में हुआ ​था।

खेत में बिखरा मलबा
विमान का मलबा कुछ दूरी में फैले खेतों में गिरा है। मलबा जिस खेत में गिरा है, उस खेत में फसल भी लगी थी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई है। हादसे के कारणों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Created On :   6 Oct 2019 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story