उत्तर प्रदेश में होगी बारिश ! मौसम विभाग ने जताई आशंका

Chance of drizzle in the eastern part of Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में होगी बारिश ! मौसम विभाग ने जताई आशंका
उत्तर प्रदेश में होगी बारिश ! मौसम विभाग ने जताई आशंका

 डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाके में धूप-छांव का दौर जारी है। इस दौरान पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार दिख रहे हैं। शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने हालांकि पहले ही लगातार तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही और बारिश की आशंका जाहिर की थी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी हवाओं का रुख होने की वजह से पर्याप्त नमी भी मिलने की वजह से बूंदाबांदी के हालात बन रहे हैं।शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, आगरा का 22 डिग्री, कानपुर का 20 डिग्री, फैजाबाद का 21 डिग्री और मेरठ का 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया था।

 

Created On :   19 Oct 2019 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story