चंदा कोचर का देवर मुंबई एयरपोर्ट से लिया गया हिरासत में, CBI ने की पूछताछ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में बैंक की सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को गुरुवार को हिरासत में लिया गया है। इमिग्रेशन अथॉरिटीज ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। इमिग्रेशन ने राजीव कोचर को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह साउथ ईस्ट की एक एशियन कंट्री के लिए उड़ान भरने वाले थे। इमिग्रेशन अथॉरिटीज ने उन्हें गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंप दिया जिसके बाद सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है। बता दें कि CBI ने राजीव कोचर के खिलाफ लुआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था।
अविस्ता ग्रुप का मालिक है राजीव कोचर
एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल एडवाइजरी कंपनी अविस्ता ग्रुप की मदद से आईसीआईसीआई बैंक के कुछ बड़े कस्टमर्स ने अपने लोन की रीस्ट्रक्चरिंग की। अविस्ता ग्रुप के मालिक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर हैं। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक ने इस पर अपनी सफाई दी है। आईसीआईसीआई के मुताबिक बैंक किसी सेवा के लिए अविस्टा एडवाइजरी ग्रुप से जुड़ा नहीं रहा है। इससे पहले ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत के खिलाफ CBI प्रीलिमिनरी इनक्वॉयरी (PE) शुरू कर चुकी है। इस जांच के बाद CBI उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर सकती है। दरअसल, 2012 में वीडियोकॉन को 20 बैंकों से 40 हजार करोड़ का लोन दिया गया था, जिसमें से 3250 करोड़ रुपए का लोन ICICI बैंक ने भी दिया था। उस वक्त चंदा कोचर बैंक की क्रेडिट कमेटी में शामिल थी। एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 3,250 करोड़ रुपए के लोन के बदले वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को करोड़ों रुपए दिए थे।
ICICI ने चंदा कोचर को दी क्लीनचिट
इस पूरे मामले में ICICI बैंक चंदा कोचर को क्लीन चिट दे चुका है। बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "बोर्ड को बैंक के MD और CEO चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है। सभी तथ्यों को देखने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव सहित भ्रष्टाचार की जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।" इतना ही नहीं इसमें ये भी कहा गया है कि इस तरह की अफवाह ICICI की छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही है।
Created On :   5 April 2018 7:54 PM IST